scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशगणपति उत्सव: मुंबई के खेतवाड़ी में महाराष्ट्र की सबसे ऊंची 45 फुट की ‘बप्पा’ की मूर्ति स्थापित की

गणपति उत्सव: मुंबई के खेतवाड़ी में महाराष्ट्र की सबसे ऊंची 45 फुट की ‘बप्पा’ की मूर्ति स्थापित की

Text Size:

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में 45 फुट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है। दावा किया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र की सबसे ऊंची मूर्ति है। इन दिनों यह मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस वर्ष, यह सबसे ऊंचे ‘बप्पा’ गिरगांव में खेतवाड़ी की ‘11वीं लेन’ (गली) में स्थापित किए गए हैं और 19 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव के दौरान भक्तों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं।

‘बप्पा’ की विशाल मूर्ति भगवान इंद्र के अवतार में तैयार की गई है, जिसमें भगवान ने एक हाथ में ‘वज्र’ पकड़ा हुआ है।

खेतवाड़ी में गणपति स्थापित करने की शुरुआत मंडल ने 1962 से की थी और मंडल भक्तों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से सबसे अनोखी मूर्ति स्थापित करता आ रहा है। यहां के गणपति ‘मुंबईचा महाराजा’ के नाम से मशहूर हैं।

खेतवाड़ी 11वीं लेन गणपति मंडल के अध्यक्ष हेमंत दीक्षित ने कहा, ‘‘वर्ष 1999 में 25 फुट की मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसके बाद हर वर्ष मूर्ति का आकार बढ़ाना तय किया गया। इस साल महाराष्ट्र की सबसे ऊंची 45 फुट की गणपति प्रतिमा स्थापित की गयी है।’’

कलाकार कुणाल पाटिल इस मूर्ति को जून से बन रहे हैं, जबकि इसकी योजना छह महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी।

भाषा खारी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments