नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आज से शुरू होने वाली तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को पुणे हवाई अड्डे पर पहुंचे.
संगठन की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, संघ से जुड़े लगभग 36 संगठन वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे जिसमें आरएसएस के शीर्ष नेता भाग लेंगे. बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से लेकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने तक के मुद्दों पर चर्चा होगी.
इस सभा में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, जीवन मूल्य आधारित पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक समरसता पर जोर, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्यों का पालन सहित विषयों पर चर्चा की जाएगी.
बैठक में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का संकलन, दिशा तय करने और राष्ट्रीय भावना के साथ काम करने पर भी चर्चा होगी ताकि काम की गति बढ़ सके और देश में वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य पर भी चर्चा होगी.
सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, सक्षम, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, भारतीय किसान संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.
सभा में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
उन्होंने कहा, “ये सभी संगठन कई वर्षों से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं, और अपनी कड़ी मेहनत से अपने-अपने क्षेत्रों में एक विशेष स्थान बनाया है. वे बैठक में अपने अनुभव साझा करेंगे.”
विज्ञप्ति में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (प्रचार विंग प्रमुख) के हवाले से कहा गया, “इन संगठनों के प्रतिनिधि अपने काम को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी योजनाएं साझा करेंगे.”
इसमें कहा गया है कि भागवत के अलावा, आरएसएस सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले और सभी सह सरकार्यवाह (महासचिव) – कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद और रामदत्त चक्रधर बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: BJP के संसदीय बोर्ड ने PM को दी बधाई कहा- G20 ग्लोबल मंच पर भारत की धारणा में परिवर्तनकारी पल