लखनऊ: किसी जमाने में माफिया और बाहुबली की छवि वाले नेताओं से दूरी बनाए रखने वाली बीजेपी को अब किसी परहेज नहीं रह गया. हाल ही में पार्टी ने बिहार के माफिया डॉन राजन तिवारी को शामिल किया है. लखनऊ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. लेकिन राजन के शामिल होते ही बीजेपी में घमासान की स्थिति आ गई है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों की मानें तो सीएम योगी इस फैसले से नाखुश हैं तो दूसरी तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ता इस पर बोलने से बच रहे हैं.
बीजेपी के जुड़े सूत्रों की मानें तो सीएम योगी ने आलाकमान के समक्ष अपना पक्ष भी रख दिया है. नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने बताया कि इस बारे में यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्वाइनिंग से नाराज होने के बाद अब प्रदेश भाजपा का संगठन भी राष्ट्रीय संगठन के सामने अपना मत रख रहा है.
प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी अब इस बात से नाराज हैं कि बिना प्रदेश की कमिटी को विश्वास में लिए कैसे बिहार के एक बाहुबली विधायक को यूपी में ज्वाइन करवा दिया गया.
बीजेपी के यूपी प्रवक्ता डाॅ चंद्रमोहन का कहना है कि उन्हें राजन की ज्वाइनिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई प्रेस रिलीज मीडिया को भेजी गई है. वहीं, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं. उसमें योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन खुद राजन की ज्वाइनिंग करा रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी में राजन की ज्वाइनिंग को लेकर असमंजस की स्थिति है.
कौन है राजन तिवारी
कैसे आए थे चर्चा में
राजन पर पूर्वी यूपी व बिहार में कई आरोप हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या में भी राजन का नाम सुर्खियों में आया था. 1998 में राजद के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद जो अस्पताल में भर्ती ते वहां उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. बृजबिहारी प्रसाद की हत्या के आरोप में राजन की गिरफ्तारी भी हुई .
2009 में सीबीआई की एक अदालत ने श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी समेत 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई. हालांकि, 2014 में पटना हाई कोर्ट ने सभी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था. अदालत ने उन्हें इस मामले में बामुशक्कत कैद की सजा . इसके अलावा यूपी के महराजगंज की लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हमले में आ चुका है.
कई दल बदलकर आए बीजेपी में
ये क्या हो रहा है ? बिहार के कुख्यात अपराधी राजन तिवारी को आज लखनऊ में बीजेपी में शामिल कर लिया गया. ये तो हद ही हो गई pic.twitter.com/r3o5o0Kpjv
— Pankaj Jha (@pankajjha_) May 3, 2019
एक माफिया से पार्टी की छवि धूमिल और दूसरे से चार चांद लगता है…वाह रे तर्क!! @AmitShah @myogiadityanath @sunilbansalbjp @yadavakhilesh @vinodmishranews @sengarlive
बाहुबली पूर्व आर जे डी विधायक राजन तिवारी भाजपा में शामिल! pic.twitter.com/DLCTgxVZkP— Rajiv (@Rajlko) May 4, 2019
प्रचण्ड सूत्र के हवाले से ख़बर- जूतमपैजार वाले शरद त्रिपाठी ने राजन तिवारी की कराई एंट्री, त्रिपाठी पहले भी लोजपा में कर चुके हैं तिवारी खानदान की मदद….
पिता रमापतिराम त्रिपाठी को जिताने में सहयोग की शर्त पर माफिया राजन को भाजपा में चुपके से जॉइन कराया गया……— Gaurav singh sengar (@sengarlive) May 3, 2019