scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशG20 में शामिल किए जाने को AU अध्यक्ष ने बताया भावुक पल, कहा- भारत एक महाशक्ति है और अब चीन से आगे है

G20 में शामिल किए जाने को AU अध्यक्ष ने बताया भावुक पल, कहा- भारत एक महाशक्ति है और अब चीन से आगे है

उन्होंने कहा, "मैं रोने वाला था. यह मुझे बहुत भावुक करने वाला था. हमने सोचा था कि इस पर बहस होगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ही यह घोषणा की गई कि हम इसके एक सदस्य हैं."

Text Size:

नई दिल्ली : कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के चेयरपर्सन, अज़ाली असौमानी ने रविवार को कहा कि भारत “आबादी” और “अब चीन से आगे” होने के लिहाज से एक महाशक्ति है.

असौमानी ने कहा कि दुनिया की 5वीं महाशक्ति के रूप में, भारत के लिए अफ्रीका में पर्याप्त अवसर है.

एयू चेयरपर्सन ने कहा, “भारत दुनिया की 5वीं महाशक्ति है, लिहाजा अफ्रीका में भारत के लिए पर्याप्त अवसर हैं. हम जानते हैं कि भारत काफी शक्तिशाली है, वह अंतरिक्ष में गया. इसलिए हमें बस समन्वय करने की जरूरत है… भारत आबादी के मामले में एक महाशक्ति है , ”भारत अब चीन से आगे है.”

उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान में प्रगति के लिए भी भारत की सराहना की.

अफ्रीकी संघ को जी20 परिवार में औपचारिक रूप से शामिल किए जाने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाया तो एयू चेयरपर्सन ने कहा कि यह उनके लिए भावनात्मक पल था.

उन्होंने कहना है कि उन्होंने सोचा था कि इस तरह के किसी फैसले पर पहुंचने से पहले बहस होगी लेकिन रविवार को दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ही जी20 परिवार के हिस्से के रूप में अफ्रीकी संघ की घोषणा कर दी गई.

उन्होंने कहा, “मैं रोने वाला था. यह मुझे बहुत भावुक करने वाला था. क्योंकि वास्तव में, हमने सोचा था कि इस पर बहस होगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ही यह घोषणा की गई कि हम इसके एक सदस्य हैं.”

शनिवार को 18वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआती टिप्पणी में ही पीएम मोदी ने, असौमानी के प्रतिनिधित्व वाले अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य तौर पर नेताओं की सीट पर बैठने के लिए आमंत्रित किया.

अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष ने जी20 परिवार में इस गुट को ऐतिहासिक तौर से शामिल करने पर जी20 सदस्य देशों के प्रति आभार जताया.

असौमानी ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया, “जी20 ने अभी-अभी पुष्टि की है, भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi की आवाज की बदौलत @_AfricanUnion को इसमें शामिल करने की मंजूरी दे दी है. अफ्रीकी महाद्वीप की ओर से, मैं इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए @g20org के सभी सदस्य देशों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.”

रविवार को पीएम मोदी ने असौमानी के साथ बैठक की और उन्हें जी20 परिवार में अफ्रीकी गुट को शामिल होने की बधाई दी.

अपने आधिकारिक हैंडल पर ‘X’ पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “@PR_AZALI के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. @_AfricanUnion के G20 परिवार में शामिल होने पर उन्हें एक बार फिर से बधाई. कोमोरोस भारत के SAGAR विजन के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे विचार-विमर्श में शिपिंग, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना शामिल था.”

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने को अधिक समावेशी वैश्विक वार्ता की दिशा में एक “महत्वपूर्ण कदम” बताया था.

उन्होंने कहा कि भारत ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों की आशा कर रहा है, जिससे पूरी दुनिया को फायदा हो.

अफ्रीकी संघ, 55 सदस्य देशों का एक संघ है. अफ्रीकी संघ को G20 समूह में शामिल करने का प्रस्ताव इसी जून की शुरुआत में पीएम मोदी ने दिया था.


यह भी पढ़ें : पेरिस में बोले राहुल-‘BJP में कुछ भी हिंदू नहीं, वे जाति संरचना की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे’


 

share & View comments