scorecardresearch
Sunday, 1 February, 2026
होमखेलजयसूर्या ने एशिया कप स्थल पाल्लेकल का बचाव किया

जयसूर्या ने एशिया कप स्थल पाल्लेकल का बचाव किया

Text Size:

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनत जयूसर्या ने मंगलवार को एशिया कप के एक स्थल के रूप में पाल्लेकल की पंसद का बचाव करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में इस शहर में ऐसा मौसम देखा गया जो सामान्य नहीं है।

श्रीलंका को एशिया कप का सह मेजबान चुनने पर आयोजकों की काफी आलोचना हो रही है क्योंकि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है और नेपाल के खिलाफ मैच भी बारिश से प्रभावित रहा।

जयसूर्या ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि सितंबर के महीने में जब वह क्रिकेट खेलते थे तो पाल्लेकल में इतनी बारिश होने की उम्मीद नहीं होती थी।

श्रीलंकाई साथी मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ के ट्रेलर लांच के मौके पर जयसूर्या ने कहा, ‘‘मुझे याद नहीं आता। मैं काफी लंबे समय पहले खेला था। हम अगस्त और सितंबर के महीनों में खेलते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कभी इस तरह के मौसम की उम्मीद नहीं थी। सामान्य तौर पर पाल्लेकल शुष्क इलाका है, आपको यहां इतनी बारिश देखने को नहीं मिलती और यह केवल मौसमी बारिश होती है। पाल्लेकल में आपको इस तरह का असामान्य मौसम नहीं मिलता। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments