scorecardresearch
Sunday, 1 February, 2026
होमखेलनेपाल के खिलाफ मुकाबले से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी भारतीय अंडर-16 टीम

नेपाल के खिलाफ मुकाबले से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी भारतीय अंडर-16 टीम

Text Size:

थिम्पू, पांच सितंबर (भाषा) भारत सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैंपिनशिप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने से सिर्फ एक अंक दूर है और टीम नेपाल के खिलाफ बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहेगी।

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ की और अब बुधवार को चांगलिमिथांग स्टेडियम में नेपाल से भिड़ने को तैयार है।

मुख्य कोच इश्फाक अहमद ने मैच की पूर्व संध्या पर ‘एआईएफएफ.कॉम’ से कहा, ‘‘हां, हम अन्य सभी ग्रुप मैचों को देख रहे हैं। अगर हम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हैं तो मेजबान भूटान से भिड़ सकते हैं और अगर हम दूसरे स्थान पर रहते हैं तो पाकिस्तान से खेलेंगे। मैंने उनके मजबूत और कमजोर पक्षों का आकलन किया है लेकिन इन सब चीजों के बारे में बाद में विचार किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारा ध्यान नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर होना चाहिए।’’

भारत अभी ग्रुप ए में शीर्ष पर चल रहा है। टीम के एक मैच में तीन अंक हैं और उसका गोल अंतर प्लस एक है।

बांग्लादेश ने दूसरे मैच में नेपाल को 1-0 से हराकर वापसी की। बुधवार को भारत ड्रॉ खेलकर या जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा लेकिन हार पर चीजें जटिल हो सकती हैं और ऐसे में भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments