अभी बोलने के बजाए कांग्रेस को अपनी तथाकथित ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बारे में तब बोलना चाहिए था जब ये हुईं थी. बटैलियन, ब्रिगेड और डिविज़न के स्तर पर ऑपरेशन सीमा नियंत्रण रेखा के पार चलते रहते हैं. पर उसकी 2016 के ऑपरेशन से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि उसका दायरा और तीव्रता बहुत अलग थी.
राहुल और प्रियंका के यूपी के गठबंधन पर अलग-अलग बात करने से मतदाता में भ्रम बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश में महागठबंधन और कांग्रेस के बीच में विश्वास की कमी प्रियंका गांधी के कमज़ोर उम्मीदवार खड़े करने के बयान से और बढ़ गई है. पर राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस यूपी के मत को विभाजित नहीं होने देगी. ये भ्रम की स्थिति कांग्रेस की पहचान बन गई है और चुनाव बाद के गठबंधन पर इसका अच्छा असर नहीं होगा.