कोलकाता, एक सितंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने शुक्रवार को यहां टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी तीनों राउंड जीतकर अपनी बढ़त मजबूत की।
दिव्या के 5.5 अंक हैं। मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजुम चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही हैं जबकि पोलिना शुवालोवा के 3.5 अंक हैं।
दिव्या ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका अग्रवाल को हराकर तीसरी बाजी जीती।
महिला ग्रैंडमास्टर एम कोनेरू हम्पी ने जीएम निनो बातसियाश्विली के खिलाफ पहली जीत हासिल की।
महिला जीएम हरिका द्रोणावल्ली ने वेंजुम के खिलाफ बाजी ड्रा खेली। जीएम इरिना क्रुश ने भी शुवालोवा से अंक बांटे।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
