नई दिल्ली : विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेता मुंबई में बैठक के लिए जुटने लगे हैं. कल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच गए हैं. 26 दलों के इस गठबंधन में और क्षेत्रीय दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख ने एक बार एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के साथ जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दोनों गठबंधनों को पूंजीपतियों का समर्थक बताया और उनकी आलोचना की.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन में से किसी के भी साथ गठबंधन से इनकार किया. उन्होंने दोनों गठबंधन में ज्यादातर पूंजीपतियों की समर्थक पार्टियों के शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इनकी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्षरत है, इनसे गठबंधन का सवाल ही नही उठता.
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बसपा इंडिया के साथ जा सकती है. वहीं बार-बार यह बात भी कही जा रही है कि बसपा अंदरखाने भाजपा से मिली हुई है, इसलिए वह इंडिया गठबंधन के साथ नहीं जा रही है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कई ट्वीट कर एनडीए और इंडिया की आलोचना की. उन्होंने कहा, “एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.”
यह भी पढ़ें: ‘राजनीति में 2+2 = 4 नहीं होता,’ गडकरी बोले- UPA का दिवाला पिट चुका है वो INDIA की नई दुकान खोल रहे हैं
BSP chief Mayawati tweets, "NDA and INDIA alliances comprises mostly of parties that are anti-poor, casteist, communal, pro-rich against whose policies BSP has always fought. So, there is no question of contesting the election by forging an alliance with them…" pic.twitter.com/xV3i9W2XY0
— ANI (@ANI) August 30, 2023
बीसएपी चीफ ने अगले ट्वीट में कहा, “बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनकेे गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी. मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए.”
‘विपक्ष के साथ जाएं तो सेक्युलर, न जाएं तो भाजपाई’
“वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई. यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी.”
मायावती ने कहा, “इसके अलावा, बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?”
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई में जुटान शुरू
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की होने वाली तीसरी बैठक के लिए इसके नेता जुटने लगे हैं. राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इस बार गठबंधन का लोगो जारी किए जाने, संयोजक और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक रोडमैप तैयार किए जाने की बात कही जा रही है.
यह भी खबरें सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन में शामिल 26 पार्टियों की कुनबा इस बैठक में बढ़ सकता है. कुछ और दल साथ आ सकते हैं.
खबरों के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और उद्वव ठाकरे आज शाम 4 बजे मुंबई के हयात होटल में मीडिया से बात करेंगे और वे कार्यक्रम की जानकारी देंगे.
इससे पहले गठबंधन की पहली बैठक पटना और दूसरी बैठख बेंगलुरु में हो चुकी है.
संयोजक के लिए नीतीश, खरगे का नाम सबसे आगे
गठबंधन का संयोजक होने को लेकर नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस बैठक में सीट शेयरिंग का फार्मूला बनने, एक उम्मीदवार के खिलाफ एक उम्मीदवार उतारने, 11 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन (समन्वय) कमेटी और सेंट्रल सेक्रेटिरएट यानी गठबंधन का एक कॉमन ऑफिस दिल्ली में बनाने का फैसला हो सकता है.
शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे. इसके अगले दिन 10 बजे सुबह से बैठक शुरू होने की उम्मीद है. बेंगलुरु की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन रहीं सोनिया गांधी ने डिनर की मेजबानी की थी.
वहीं, कांग्रेस पार्टी यह दावा कर रही है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर की बैठक के दिन कुछ और दल साथ आ सकते हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा संकेत दिया है कि कुछ और क्षेत्रीय दल गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
विपक्षी गठबंधन इंडिया में ये दल हैं शामिल
विपक्षी दल INDIA में शामिल 26 दलों को नाम ये हैं- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), DMK, आम आदमी पार्टी (आप), JD(U), RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्वव गुट), समाजवादी पार्टी (सपा), एनसी (NC), PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके.
यह भी पढ़ें : LAC पर चीन ‘विवादित’ सीमाओं का निपटारा नहीं कर रहा है और इसमें भारत भी शामिल है