scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशफानी कल दे सकता है दस्तक, ओडिशा और अन्य तटीय इलाकों में आपदा से निपटने की तैयारी

फानी कल दे सकता है दस्तक, ओडिशा और अन्य तटीय इलाकों में आपदा से निपटने की तैयारी

इस दौरान हवा की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिसके कारण राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी. राहत और बचाव के तैयारी जोरों पर है.

Text Size:

नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा में 3 मई को अपराह्न् दस्तक दे सकता है, और इस दौरान हवा की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिसके कारण राज्य के तटीय ज़िलों में भारी बारिश होगी.

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि फेनी पुरी के दक्षिण ओडिशा तट पर दस्तक दे सकता है, जिसका असर गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर तटीय ज़िलों पर होगा.

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हवड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता के साथ ही आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयानगरम और विशाखापत्तनम ज़िले प्रभावित हो सकते हैं.

गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा ने बुधवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की एक बार फिर बैठक की और राज्यों व केंद्रीय मंत्रालयों तथा संबंधित एजेंसियों की तूफान फेनी से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.

उन्होंने तूफान के रास्ते में पड़ने वाले इलाकों से लोगों को पूरी तरह खाली कराने, तथा भोजन, पानी और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबु नायडू ने फेनी से निपटने के लिए चार ज़िलों में चुनाव आचार संहिता में ढील देने की मांग की है.

भुवनेश्वर में उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक एनसीएमसी (नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी) के टीम के साथ फानी को लेकर समीक्षा करते हुए.

 

share & View comments