नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने खेल मंत्रालय से तीन शॉटगन निशानेबाजों स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और महिला ट्रैप निशानेबाज मनीषा कीर और प्रीति रजक को एशियाई खेलों के दल में शामिल करने का आग्रह किया है, जिससे कि इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में देश की पदक की उम्मीदें बढ़ सके।
एनआरएआई ने चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए प्रारंभिक सूची में इन तीनों खिलाड़ियों का नाम शामिल किया था लेकिन पिछले सप्ताह खेल मंत्रालय ने अंतिम सूची से इनका नाम हटा दिया था।
अंगद वीर ने बाकू में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में मंत्रालय द्वारा तय किए गए क्वालीफाइंग मार्क को हासिल किया था, जबकि मनीषा, प्रीति और राजेश्वरी की टीम ने महिलाओं की टीम ट्रैप स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया था।
बाकू में अपने प्रदर्शन के बाद महिला ट्रैप टीम एशिया में चीन के बाद दूसरे और दुनिया में पांचवें स्थान पर है। राजेश्वरी ने विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल किया।
एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने सोमवार को पीटीआई से कहा,‘‘ हम मनीषा, प्रीति और अंगद को खेल मंत्रालय से मंजूरी दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के अधिकारियों के सामने पहले ही अपनी बात रख चुके हैं। हम इन तीनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों की टीम में शामिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
