भुवनेश्वर, 28 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ओडिशा के पहले खिलाड़ी हैं।
जेना रविवार को बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 84.77 मीटर के प्रयास के साथ अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया।
पटनायक ने कहा, ‘‘किशोर जेना की उल्लेखनीय यात्रा और बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असाधारण प्रदर्शन ने ना केवल हमारे राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि वह आने वाले वर्षों में कई एथलीटों को प्रेरित भी करेगा। ’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चैंपियनशिप में उनकी भागीदारी ना केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उस खेल कौशल और प्रतिभा को भी दर्शाती है जो ओडिशा दुनिया को दे सकता है।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
