scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिखरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण

खरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण

केसीआर-भाजपा में गुप्त समझौते का आरोप लगाया कहा- 3 एससी/3 एसटी निगमों का गठन; प्रत्येक मंडल में एक गुरुकुलम के साथ एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों की स्थापना में आरक्षण शुरू करेंगे. 

Text Size:

रंगारेड्डी (तेलंगाना) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तेलंगाना इकाई का ’12 सूत्रीय एससी/एसटी घोषणापत्र’ जारी किया. खरगे ने यह घोषणा पत्र तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में एक जनसभा में जारी किया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि घोषणापत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए किए गए वादों को राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आते ही लागू किया जाएगा. वादों में सरकारी खरीद और सभी कॉन्ट्रैक्ट में एससी के लिए 18% और एसटी के लिए 12% आरक्षण शामिल है.

एससी और एसटी समुदायों के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण वादों में निजी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी प्रोत्साहन प्राप्त निजी कंपनियों में; 3 एससी निगमों की स्थापना; 3 एसटी निगमों का गठन; प्रत्येक मंडल में एक गुरुकुलम के साथ एससी और एसटी आवासीय विद्यालयों की स्थापना में आरक्षण की शुरुआत करना शामिल है.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “तेलंगाना के लिए बहुत लोग लड़े, ये राज्य का बनना सिर्फ़ किसी एक की देन नहीं है, किसी एक आदमी ने sacrifice नहीं किया, तेलंगाना के सभी लोग तेलंगाना के लिए लड़े हैं. पर एक व्यक्ति ऐसा समझ रहा है कि उन्होंने सब कुछ किया. जो वादा KCR ने किया, वो तो पूरा निभाया नहीं, इसलिए हम #ChevellaSCSTDeclaration के तहत 12 point agenda लाएं है. हमारी सरकार आते ही वो पूरे 12 point को implement करेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमने कर्नाटका में 5 वादे किए थे. सिर्फ़ 5 वादे नहीं किए, उनको अमल में ला रहे हैं और जो कांग्रेस कहती है, वो करके दिखाती है. अब हमारे वहां पर जो 5 वादे थे, एक-एक करके हम उसको निभा रहे हैं. KCR हमारी 26 पार्टियों वाले गठबंधन की एक meeting के लिए नहीं आए. यहाँ तो अपने आप को secular पार्टी बोलते हैं लेकिन वहां भाजपा के साथ अंदर ही अंदर सांठगांठ करते हैं.”

खरगे ने कहा, “मह‍िलाओं की, दल‍ितों की, आद‍िवास‍ियों की रक्षा करने के काम कांग्रेस ने क‍िया. दल‍ित को दूसरी पार्टी में स्‍थान नहीं है. अंबेडकर जी ने इस देश का संव‍िधान बनाया. अगर संव‍िधान नहीं होता, लोकतंत्र नहीं होता तो मैं आज कांग्रेस का अध्‍यक्ष और व‍िपक्ष का नेता नहीं होता.”

कहा- तेलंगाना के अलग राज्य बनने में सबकी भूमिका

एआईसीसी चीफ ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों को धोखा दिया है और ऐसा व्यवहार किया जैसे पूरा तेलंगाना उनकी निजी जागीर हो. उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य के निर्माण का दावा करना किसी एक व्यक्ति का अधिकार नहीं है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति के सपने को पूरा करना है जो अपने लिए एक अलग राज्य की इच्छा पाली थी और उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने उस “सपने” को साकार करने में मदद की है.

केसीआर और भाजपा के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाया

यह कहते हुए कि भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बीच एक गुप्त समझौता है, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से “आगामी विधानसभा चुनावों और अगले साल आम चुनावों में दोनों पार्टियों को सत्ता से हटाने” का आह्वान किया.

उन्होंने कहा, “आज हम लोग एकजुट होकर केंद्र से BJP सरकार को हटाने को तैयार हैं. लेकिन KCR एक भी मीटिंग में नहीं आए और उन्होंने BJP से अंदर ही अंदर सांठ-गांठ कर ली. हम लोग लगातार मीटिंग कर रहे हैं और हमारा मकसद BJP की सरकार और उनके सपोर्टर KCR को हटाना है.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा और केसीआर दोनों के नेता ने आपस में एक साफ समझ बनने से एक-दूसरे के खिलाफ बोलना बंद कर दिए थे. उन्होंने कहा ‘भ्रष्ट’ केसीआर सरकार को हराना तेलंगाना के हित में है. खरगे ने भरोसा जताया कि कांग्रेस बीजेपी और बीआरएस को हराएगी.

खरगे ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक गठबंधन कर लिया है, खरगे ने यह दावा करते हुए कि एक-दूसरे के खिलाफ चुप्पी उनके बीच सीक्रेट समझौते का संकेत है.


यह भी पढ़ें : ‘मोदी हटाओ’ VS ‘अमृत काल’- 2024 में जीतने के लिए विपक्ष को क्यों आलोचना से कहीं ज्यादा करने की जरूरत


 

share & View comments