हैदराबाद, 25 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के नए सचिवालय परिसर में निर्मित एक मंदिर, मस्जिद और एक चर्च का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। इस दौरान राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तीनों धार्मिल स्थलों में आयोजित की गई विशेष प्रार्थना में शामिल हुए।
इस मौके पर कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी, उनके छोटे भाई एवं विधानसभा में एआईएमआईएम के सदन के नेता अकबरुद्दीन औवेसी मस्जिद के उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे।
मस्जिद में मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में भाईचारा बनाए रखने के सरकार के प्रयास जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सचिवालय परिसर में एक मंदिर, चर्च और मस्जिद बनाए गए हैं। यह देश के लिए सद्भाव और भाईचारे का एक बड़ा उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने 30 अप्रैल को नए सचिवालय का उद्घाटन किया था।
भाषा खारी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.