scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली : भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा मांगा

दिल्ली : भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा मांगा

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां सिविल लाइंस स्थित मंत्री कैलाश गहलोत के आवास पर विरोध-प्रदर्शन कर उनका इस्तीफा मांगा और कहा कि नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी अधिकारी उस समय गहलोत का ओएसडी था, जब उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार था।

पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस अधिकारी पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है, वह उस समय गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्यरत था, जब वह महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री थे।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है और डब्ल्यूसीडी विभाग के उपनिदेशक के पद से निलंबित कर दिया गया है, उसे गहलोत ने ‘‘चुना’’ था।

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता गहलोत की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

आरोपी अधिकारी प्रेमोदय खाखा को 29 मार्च, 2022 को तत्कालीन डब्ल्यूसीडी मंत्री कैलाश गहलोत के ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया था। यह विभाग आतिशी को सौंपे जाने के बाद खाखा को 10 मार्च, 2023 को डब्ल्यूसीडी मंत्री के ओएसडी के कर्तव्य से मुक्त कर दिया गया था।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments