चेन्नई, 22 अगस्त (भाषा) एमसीसी-मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन चार साल के अंतराल के बाद यहां 24 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जाएगा।
पिछली बार एमसीसी-मुरुगप्पा कप का आयोजन 2019 में हुआ था और तब इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने खिताब जीता था। कोविड महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका।
इस बार टूर्नामेंट के विजेता को सात लाख रुपये जबकि उप विजेता को पांच लाख रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट का आयोजन यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में किया जाएगा जिसने हाल ही में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबान की थी जिसमें भारत ने खिताब जीता था।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
