scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएसआरजी हाउससिंग फाइनेंस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

एसआरजी हाउससिंग फाइनेंस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) आवास वित्त कंपनी एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एसआरजीएचएफएल) का शेयर सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई में पहले से ही सूचीबद्ध एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 750 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उसकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 30 जून, 2023 की स्थिति के अनुसार 474.4 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के. जैन ने कहा, ‘‘एनएसई में सूचीबद्ध होना एक बड़ी उपलब्धि है। हमने गहन विशेषज्ञता व अनुभव के साथ खुद को एक मजबूत खुदरा किफायती आवास वित्त कंपनी के रूप में स्थापित करने की लगातार कोशिश की है ताकि सतत वृद्धि को संभव बनाया जा सके।’’

राजस्थान स्थित यह कंपनी गांवों और कस्बों में छोटी राशि के आवास ऋण और संपत्ति के ऊपर कर्ज देती है। यह फिलहाल राजस्थान के अलावा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में काम कर रही है।

भाषा निहारिका रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments