गलगॉर्म (उत्तरी आयरलैंड), 21 अगस्त (भाषा) भारत की दीक्षा डागर ने यूरोपीय महिला टूर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईएसपीएस हांडा विश्व आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।
दीक्षा इस 15 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर थी लेकिन अंतिम दौर में उन्होंने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही।
यह इस सत्र में पांचवा अवसर है जबकि दीक्षा ने चोटी की 10 खिलाड़ियों में जगह बनाई। इनमें से एक टूर्नामेंट में उन्होंने खिताब भी जीता।
इस बीच पुरुष वर्ग में डीपी विश्व टूर में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी मनु गंडास संयुक्त 20वें स्थान पर रहे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
