बाकू, 20 अगस्त ( भाषा ) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने फिडे विश्व कप सेमीफाइनल के दूसरे गेम में रविवार को अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फेबियानो कारूआना को ड्रॉ पर रोका ।
18 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने कारूआना से दो मैचों की क्लासिकल सीरिज 1 . 1 से ड्रॉ खेली । दोनों खिलाड़ी सोमवार को टाइब्रेकर खेलेंगे जिससे यह तय होगा कि फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कौन खेलेगा ।
प्रज्ञानानंदा और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी प्रज्ञानानंदा के बीच मैच 47 चालों के बाद ड्रॉ रहा ।
कार्लसन और अजरबैजान के निजात अबासोव के बीच दूसरा मुकाबला 74 चालों के बाद ड्रॉ रहा । कार्लसन ने पहला मुकाबला शनिवार को जीता था ।
कार्लसन पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं ।
प्रज्ञानानंदा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय हैं। वह अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट भी खेलेंगे । इस टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 के लिये क्वालीफाई करेंगे जिससे डिंग लिरेन को चुनौती देने वाले का निर्धारण होगा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
