scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलनित्याश्री ने अयहिका को हराया, प्री क्वार्टर में पहुंची

नित्याश्री ने अयहिका को हराया, प्री क्वार्टर में पहुंची

Text Size:

विशाखापत्तनम, 20 अगस्त (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा खेल नियंत्रण बोर्ड (बीबीएससीबी) की नित्याश्री ने रविवार को यहां चल रही राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में पांचवीं वरीयता प्राप्त अयहिका मुखजी को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए राउंड 32 में प्रवेश किया।

आरबीआई की अयहिका ही एकमात्र उलटफेर का शिकार हुईं जबकि बाकी अन्य महिला वरीय खिलाड़ियों ने आसानी से प्री क्वार्टर में जगह बनायी।

पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) की मनिका बत्रा को पश्चिम बंगाल की सेंडेला दास ने चुनौती दी लेकिन वह इससे निपटते हुए अगले दौर में पहुंच गयी।

दूसरी वरीय श्रीजा अकुला और पांचवीं वरीय अर्चना कामत ने भी जीत हासिल की।

पुरुष एकल में 13वें वरीय पायस जैन को राउंड 64 में पश्चिम बंगाल के जयब्रत भट्टाचार्य से 11-9, 14-12, 5-11, 12-14, 8-11 से हार मिली।

अन्य सभी वरीय खिलाड़ियों ने अगले दौर में जगह बनायी।

दूसरे वरीय शरत कमल ने दूसरे दौर के मैच में अर्जुन घोष के खिलाफ शुरुआती दो गेम गंवाने के बाद वापसी कर जीत हासिल की।

दिल्ली के नौवें वरीय शुभ गोयल ने सार्थक सेठ को हराया।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments