scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं', अभिनेता रजनीकांत लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले

‘जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं’, अभिनेता रजनीकांत लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले

अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की स्क्रीनिंग के लिए शहर पहुंचे हैं. इससे पहले वह सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले.

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे तमिलनाडु के अभिनेता रजनीकांत रविवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. इससे एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है, “जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं. मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है. हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…”

अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ की स्क्रीनिंग के लिए शुक्रवार रात को शहर पहुंचे, जिसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हिस्सा लिया था.

इस बीच, रजनीकांत ने उनकी फिल्म को दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया और इसकी सफलता को लेकर उत्साह जाहिर किया. “…यह भगवान का आशीर्वाद है कि फिल्म हिट हो रही है.”

इससे पहले, रजनीकांत झारखंड की राजधानी रांची में थे. उन्होंने शुक्रवार को राज्य के प्रसिद्ध छिन्नमस्ता मंदिर भी गए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने रांची के ‘यगोदा आश्रम’ में ध्यान करते हुए एक घंटा बिताया. इसके बाद राजभवन में उनकी झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात हुई.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अभिनेता के अभिनय कौशल की तारीफ की और कहा, “मुझे भी फिल्म ‘जेलर’ को देखने का अवसर मिला. मैंने रजनीकांत की कई फिल्में देखी थीं और वह इतने प्रतिभाशाली अभिनेता हैं कि भले ही फिल्म में ज्यादा कंटेंट न हो फिर भी वह अपने अभिनय से, फिल्म की अहमियत बढ़ा देते हैं.”

‘जेलर’ जो कि 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. भारत में, कुल 8 दिन में फिल्म ने 235.65 करोड़ रुपये (17 अगस्त तक) कमाए हैं. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है, जिसमें तमिल, तेलुगु और हिंदी शामिल है.

‘जेलर’ में रजनीकांत एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाए हैं जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. मोहनलाल, शिवाराजकुमार और जैकी श्राफ भी प्रमुख भूमिखा में है.


यह भी पढ़ें : राहुल ने लद्दाख में राजीव गांधी को किया याद, कहा- चीन हमारी सीमा में घुसा है, Modi सच नहीं बोल रहे


 

share & View comments