scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशबेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

स्टेशन अधिकारियों ने ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते देखा और अलार्म बजाया. सूचना के बाद दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

अधिकारियों ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – केएसआर बेंगलुरु उद्यान डेली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11301) में शनिवार सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आग लग गई. सुबह करीब सात बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बोगी के अंदर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था.

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने एक बयान में कहा, “सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया.”

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

अन्य सूत्रों ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए डिब्बे की खिड़की तोड़ दी थी.

स्टेशन अधिकारियों ने ट्रेन के इंजन से धुआं निकलते देखा और अलार्म बजाया. सूचना के बाद दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन आने के दो घंटे बाद धुआं देखा गया. उन्होंने दावा किया कि घटना से करीब दो घंटे पहले यात्रियों के उतरने के दो घंटे बाद यह घटना हुई. आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उसे तुरंत बुझा दिया गया और विशेषज्ञों की एक टीम इसके पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है. आगे की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें: ‘बिखरा परिवार और पछतावा’, हिमाचल में बादल फटने से मलबे में तब्दील हुआ 100 साल पुराना शिव मंदिर


 

share & View comments