दिल्ली में गठबंधन पर आप-कांग्रेस के बीच विवाद गहरे अविश्वास को दिखाता है. परस्पर विरोधी हितों के गठबंधन में अस्थिरता होती है. भरोसा मजबूत करना होगा. अगर भाजपा को सत्ता से बाहर करना उनका एकमात्र मकसद है तो उनके बिखरने के कई कारण हैं. और अभी ये शुरुआती दिन हैं.
होम50 शब्दों में मतAAP-कांग्रेस विवाद गहरे अविश्वास को दिखाता है, BJP को सत्ता से बाहर करना गठबंधन का मकसद नहीं हो सकता
