कोलकाता, 15 अगस्त (भाषा) चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल के हाथों हाल ही में घरेलू मैच में मिली हार के बाद मोहन बागान सुपर जाइंट्स यहां बुधवार को एएफसी कप फुटबॉल के मैच में फॉर्म में चल रही नेपाल की मच्छिंद्रा एफसी के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी ।
ईस्ट बंगाल ने पांच साल में पहली बार मोहन बागान को हराया है । तीन दिन पहले उसे डूरंड कप में एक गोल से पराजय का सामना करना पड़ा ।
अब घरेलू टूर्नामेंट में मिली हार को भुलाकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अगर उसने नेपाल की टीम को हरा दिया तो उसका सामना बांग्लादेश की अबाहानी लिमिटेड और मालदीव के ईगल्स क्लब के बीच होने वाले मैच के विजेता से सामना होगा ।
नेपाल के क्लब को हराने पर उसे अगले दौर में अपनी सरजमीं पर खेलने का मौका मिलेगा ।
मैच शाम सात बजे से शुरू होगा ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
