नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे पर लगे दो शीशे टूटे हुए मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है.
ओवैसी ने फरवरी में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था और दावा किया था कि 2014 के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है.
अपनी शिकायत में, ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा उनके दिल्ली आवास पर पथराव किया गया.
यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम प्रमुख के दिल्ली आवास पर हुई थी.
सूचना के बाद, एक अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से सबूत एकत्र किए.
ओवैसी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ओवैसी ने अपनी शिकायत में कहा था कि “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. वापस लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और चारों ओर पत्थर थे. मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों के एक समूह ने आवास पर पथराव किया.”
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत 3 लापता, CM सुक्खू ने जताया शोक