हैदराबाद, 13 अगस्त (भाषा) हैदराबाद के एक निजी विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ कथित रूप से दो छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर मामला दर्ज किया किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 10 वीं कक्षा की इन दो छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर मैलारदेवपल्ली थाने में भादंसं और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि स्कूल परिसर में दो छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.