नई दिल्ली: हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की ओर से रविवार को ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया है, जिसमें नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ‘ब्रज मंडल यात्रा’ को फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा, जो 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि महापंचायत के लिए सीमित संख्या में लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी गई है और इस दौरान यदि कोई किसी भी प्रकार का नफरत भरा भाषण देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नूंह जिले में हिंसा की हालिया घटनाओं के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच रविवार को हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया.
हिंदू समाज ने रविवार को महापंचायत बुलाई. पलवल के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा, “(महापंचायत) की अनुमति कई शर्तों पर दी गई है.”
यह महापंचायत बैठक नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुई हिंसा के दो सप्ताह बाद हुई है, जो जिले से गुजरने वाले एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद भड़की थी, जिसमें दो होम गार्ड मारे गए थे और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 13 अगस्त तक बढ़ा दिया था.
हरियाणा के गृह सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि जिले में हालात अभी भी “गंभीर और तनावपूर्ण” हैं. इस बीच, हिंसा की घटनाओं के कारण बंद होने के बाद नूंह में शुक्रवार को स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुल गए.
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के सदस्य भी पोंडरी-किरा सीमावर्ती गांव में इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे.
नूंह में भीड़ द्वारा विहिप की यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक नायब इमाम समेत छह लोग मारे गए थे.
महापंचायत से कुछ समय पहले ही गुरुग्राम में विहिप के नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा’, नूंह हिंसा में अपने प्रियजनों को खोने वालों ने याद किया उनके आखरी शब्द