scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलपीसीबी ने पाकिस्तानी टीम का कोचिंग स्टाफ बरकरार रखा

पीसीबी ने पाकिस्तानी टीम का कोचिंग स्टाफ बरकरार रखा

Text Size:

लाहौर, 11 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और उसके बाद एशिया कप से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ को बरकरार रखा है।

इस फैसले का मतलब है कि पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर, मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और टीम मैनेजर रेहान उल हक अपने पदों पर बने रहेंगे।

मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), एंड्रयू पुटिक (बल्लेबाजी कोच) और आफताब खान (क्षेत्ररक्षण कोच) को भी बरकरार रखा गया है।

टीम प्रबंधन के सभी सदस्यों की नियुक्ति नजम सेठी की अगुवाई वाली समिति ने की थी। जका अशरफ के पीसीबी प्रमुख का पद संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इसमें बदलाव कर सकते हैं।

अशरफ ने हालांकि दो बड़े बदलाव किए। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को फिर से मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि पाकिस्तानी महिला टीम के कोच मार्क कोल्स को उनके पद से हटा दिया गया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments