कोलकाता, 11 अगस्त (भाषा) डेविड ललहल्संगा के शानदार खेल के दम पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शुक्रवार को यहां भारतीय नौसेना को 2-1 से हराकर डूरंड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।
डेविड ने मैच में एक गोल करने के साथ दूसरे गोल में सहायक की भूमिका निभाई।
डेविड ने 50वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला और फिर 69वें मिनट में मिजोरम के अपने साथी लालरेमसांगा फैनई की मदद की। फैनई ने इसे गोल में बदल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
पीएम ब्रिटो ने आखिरी क्षणों (90+ सातवें मिनट) में गोल किया लेकिन भारतीय नौसेना इससे हार के अंतर को ही कम कर सकीं।
कोलकाता की टीम के अब दो मैचों में तीन अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी एफसी (छह अंक) से पीछे है। भारतीय नौसेना ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
