scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीति'किसी आरोप का सवाल नहीं', राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ अमित शाह के धोखाधड़ी के दावे पर AAP

‘किसी आरोप का सवाल नहीं’, राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ अमित शाह के धोखाधड़ी के दावे पर AAP

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आप नेता राघव चड्ढा की सदस्यता उसी तरह रद्द करना चाहती है जैसे उसने कांग्रेस के राहुल गांधी के साथ की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव में धोखाधड़ी के आरोपों के बीच, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि कार्यवाही के नियमों में कहा गया है कि “कोई लिखित सहमति नहीं है या जिस सदस्य का नाम प्रस्तावित किया गया है उसके हस्ताक्षर” और “जाली हस्ताक्षर” के किसी भी आरोप का कोई सवाल ही नहीं है.

यह स्पष्टीकरण तब आया जब पांच राज्यसभा सदस्यों ने शिकायत की कि राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में उनके नाम दिल्ली सेवा विधेयक के लिए सदन की प्रस्तावित चयन समिति में उनके हस्ताक्षर के बिना शामिल किए गए थे.

आपत्ति जताने वाले पांच सांसदों में बीजेपी के एस फांगनोन कोन्याक, नरहरि अमीन और सुधांशु त्रिवेदी, एआईएडीएमके सांसद एम थंबीदुरई और बीजेडी के सस्मित पात्रा शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में कहा, “दो सदस्य (बीजद सांसद सस्मित पात्रा और भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी) कह रहे हैं कि उन्होंने आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव (चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. अब यह जांच का विषय है कि प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कैसे किए गए.”

AAP के सूत्रों के मुताबिक, ”राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करने वाले सदस्यों द्वारा राज्यों की परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों का हवाला दिया गया है, जिसमें कहीं भी यह प्रावधान नहीं है कि जिस सदस्य का नाम है, उसकी लिखित सहमति या हस्ताक्षर की आवश्यकता है. चयन समिति में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है.”

इसमें आगे कहा गया, “चयन समिति के संदर्भ के लिए प्रस्तावित सभी सदस्यों के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. चूंकि हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है, इसलिए ‘जाली हस्ताक्षर’ के किसी भी आरोप का कोई सवाल ही नहीं है.”

सूत्रों ने आगे कहा कि चयन समितियां गैर-पक्षपातपूर्ण समितियां हैं जिनमें सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं. यह एक लंबे समय से चली आ रही संसदीय परंपरा और मिसाल है कि किसी विधेयक पर प्रवर समिति का गठन करते समय, समिति में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्यों को शामिल करके विविध प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाता है, चाहे वह सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से.

वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आप नेता राघव चड्ढा की सदस्यता उसी तरह रद्द करना चाहती है जैसे उसने कांग्रेस के राहुल गांधी के साथ की थी.

चड्ढा ने दिल्ली सेवा विधेयक की जांच के लिए सदन की एक प्रवर समिति का प्रस्ताव रखा था.

उन्होंने कहा, “केवल चयन समिति का हिस्सा बनने के लिए किसी सदस्य की सहमति या झुकाव की धारणा आवश्यक है. कहीं भी कोई लिखित प्रतियोगिता या हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. राघव चड्ढा की ओर से किसी भी सदस्य को घेरने का कोई इरादा नहीं था.”

AAP सूत्रों ने आगे कहा, “प्रवर समिति का संदर्भ केवल एक प्रस्ताव था – जिसे सदन द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किया जाना था. इस मामले में, सदन ने संदर्भ को खारिज कर दिया. इसलिए उक्त शिकायतकर्ताओं के नाम शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है.”

शिकायतकर्ता सांसदों के नाम सद्भावनापूर्वक इस दृष्टि से दिए गए थे कि वे संसद के अंदर और बाहर विधेयक से संबंधित चर्चा में भाग लेते रहे हैं, और वे इस विधेयक पर आगे भी चर्चा करने के लिए चयन समिति के सदस्य बने रहेंगे.”

सूत्रों ने कहा कि नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि सदस्यों का समिति का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है तो उनके नाम वापस लिये जा सकते हैं.

अब से, चयन समिति सदन के सदस्यों की राय की विविधता को दर्शाती है और प्रकृति में गैर-पक्षपातपूर्ण है क्योंकि इसमें राज्य सभा में सभी दलों के सदस्य शामिल हैं.

इसके अलावा, दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के लिए अध्यादेश को बदलने का विधेयक एक विभाजन के बाद उच्च सदन में पारित किया गया, जिसमें 131 सांसदों ने कानून के पक्ष में और 102 ने इसके खिलाफ मतदान किया.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ थोड़ी देर में विपक्ष करेगा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, राहुल गांधी करेंगे चर्चा की शुरुआत


 

 

share & View comments