दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के विशेष कार्टून में, संदीप अध्वर्यु हरियाणा में चल रहे सांप्रदायिक ‘बवाल’ की ओर इशारा कर रहें हैं और बता रहें हैं कि कैसे “बेकर्स” आग जलाए रखते हैं.
अपने चित्रण में, सतीश आचार्य बताते हैं कि कैसे 2024 के चुनावों से कुछ महीने पहले देश में सांप्रदायिक अशांति बढ़ गई है.
कार्टूनिस्ट नाला पोनप्पा, इस कार्टून में, मणिपुर में “लापता” शांति और शांति की बात करते हैं, जिसे कभी “रत्नों की भूमि” और शांति के रूप में जाना जाता था.
मिका अजीज ने अपने चित्रण में विपक्षी आवाजों और सवालों के कारण भारतीय संसद में चल रहे “हल्लाबोल” को सामने लाया है कि क्योंकि इससे राजनीतिक माहौल बदल सकता है.
इस कार्टून में ईपी उन्नी ने गुजरात में प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की संभावित अनिवार्य मंजूरी का विषय उठाया, जो व्यक्ति की पसंद और अधिकार पर सवाल उठाता है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)