scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीति'जनता के बीच जाएं, नाराज़ और खफा लोगों से मिलें', NDA सांसदों को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी की सलाह

‘जनता के बीच जाएं, नाराज़ और खफा लोगों से मिलें’, NDA सांसदों को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी की सलाह

सोमवार को 2 अलग-अलग बैठकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में समय बिताने के लिए कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक की. उन्होंने सांसदों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बजाय स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा. 

सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने उत्तर प्रदेश के सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के अलावा, जनता के लिए जरूरी स्थानीय मुद्दों को उठाना चाहिए और अगले साल होने वाले चुनावों से पहले जनता के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताना चाहिए. 

बीजेपी ने अपने 430 एनडीए सांसदों को 11 समूहों में बांटा है जो 10 अगस्त तक पीएम के साथ बैठक करेंगे. इनमें से दो बैठक सोमवार को आयोजित की गईं.

नाम न छापने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने दिप्रिंट से कहा, “पीएम बिल्कुल स्पष्ट थे कि हमें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिखाई देना चाहिए और लोगों से जुड़ने के लिए सभी प्रकार के कार्यक्रमों, यहां तक ​​कि शादी-विवाह में भी भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन और उज्ज्वला योजना से लेकर जन धन योजना तक, इन योजनाओं ने समाज के गरीब वर्गों के जीवन को बदल दिया है और इसके बारे में लोगों के बीच उजागर किया जाना चाहिए.”

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “पीएम ने कहा कि जनता को सबसे पहले जिस व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, वह सांसद होना चाहिए. जो लोग नाराज़ और परेशान हैं, उनसे बात करें. उनकी चिंताओं को समझने की कोशिश करें.”

सांसदों को केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करने के अलावा, जनता से जुड़ने के लिए अपने स्वयं के विशेष कार्यक्रम तैयार करने के लिए भी कहा गया. गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार के काम को उजागर करने पर भी जोर दिया गया.

पहली बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश, ब्रज और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसद शामिल हुए. दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

बाद में दिन में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के गठबंधन के नेताओं के साथ दूसरी बैठक संसद परिसर में हुई और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया.

एक अन्य बीजेपी नेता ने दिप्रिंट से कहा, “प्रधानमंत्री का मंत्र सरल था – राज्य (यदि बीजेपी सरकार सत्ता में है) और केंद्र द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करें, विशेष रूप से उन योजनाओं को उजागर करें जिन्होंने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले छह महीनों तक हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय केवल स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.”


यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान के बाकू से भारत लाई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल


‘केंद्र सरकार के काम को उजागर करें’

सोशल मीडिया के महत्व पर बोलते हुए पीएम मोदी ने विधायकों से ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने काम का जमकर प्रचार करने को भी कहा.

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सांसदों से चुनाव तक अधिक से अधिक समय तक अपने लोकसभा क्षेत्र में रहने को कहा.

बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ”अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाएं और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दें.”

एनडीए के गठन का जिक्र करते हुए और गठबंधन धर्म का आह्वान करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का गठन स्वार्थ से नहीं बल्कि “बलिदान की भावना” से हुआ था.

उन्होंने कहा, “वरना, पंजाब में अच्छे विधायकों की संख्या के बावजूद, हमने अपना (पार्टी का व्यक्ति) डिप्टी सीएम नहीं बनाया. इसी तरह, बिहार में हमारे अधिक विधायक थे, फिर भी हमने नीतीश कुमार को सीएम बनाया.”

पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जिक्र किया जो बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ते हुए विपक्षी खेमे में शामिल हो गए.

विपक्षी गठबंधन द्वारा खुद को ‘इंडिया’ नाम देने पर मोदी ने कहा कि यूपीए का नाम बदलकर इंडिया करने से यूपीए के पिछले कार्यकाल के पाप नहीं छुपेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, पहली बैठक में पीएम का भाषण 30 मिनट तक चला.

वहीं, पहली बैठक में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रेजेंटेशन दिखाया गया. एक तीसरे बीजेपी नेता ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2019 से ज्यादा सीटें जीतने और आने वाले सालों में भारत को एक विकसित देश बनाने की जरूरत है.”

(संपादनः ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रति वफ़ादार, मोदी को पुरस्कार- तिलक स्मारक ट्रस्ट और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की राजनीति


 

share & View comments