नई दिल्ली: तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां और नेता एकबार फिर से कमर कस चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार के मुंगेर, बेगूसराय और समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और झारखंड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे.
24 अप्रैल की राजनीतिक हर खबर का अपडेट मिलेगा यहां:
दिनकर की भूमि में बोले अमित शाह, ‘यहां राष्ट्रद्रोहियों की कोई जगह नहीं है’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये दिनकर जी की भूमि है, यहां राष्ट्रद्रोहियों की कोई जगह नहीं है.’
शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने पांच साल में देश के विकास के लिए जो किया है, विकास के लिए उनकी जो प्रतिबद्धता है, इसी के चलते पूरी देश की जनता आज मोदी-मोदी के नारे लगाती है. विकास कार्यों में मोदी जी की सरकार बेजोड़ है. गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो पहले की सरकारें 70 साल में नहीं कर पाईं, वो मोदी जी की सरकार ने पांच साल में किया है.’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी ने जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक कराई, तो देश में उत्सव का माहौल था, मिठाई बंट रही थी. लेकिन दो जगह मातम छाया था, एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा और महागठबंधन के नेताओं के वहां.’
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इतना ही नहीं ये लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने लगे. राहुल बाबा आतंकियों से ईलू-ईलू करना चाहते हैं. राहुल बाबा आपकी नीति आपको मुबारक. हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला दागा आएगा.
शाह ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दा विकास का है, गरीब कल्याण का भी है. लेकिन बेगूसराय की जनता की ये भी जिम्मेदारी है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को यहां से परास्त कराकर उल्टे पैर वापस भेजना चाहिए.
मोदी बोले, ‘झारखंड में स्थितियां तेजी से बदल रही हैं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को लोहरदागा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले हमारे वीरों पर ही सवाल उठा रहे हैं. आपके इस चौकीदार की सरकार ने दिया. हमने घर में घुसकर आतंकियों को मारा, आतंक के सरपरस्तों को खत्म किया.’
श्रीलंका में हुए बम धमाकों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर आतंकी के मन में ये डर है कि अगर उसने कोई गलती की, तो ये मोदी है-उसे पाताल में भी खोजकर ठिकाने लगा देगा. आपने दो दिन पहले ही देखा कि किस तरह ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका में आतंकवादियों ने किस तरह चर्च और दूसरी प्रमुख जगहों पर बम धमाके किए. जो दिन भगवान यीशू के संदेश की याद दिलाता है, उस दिन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली.
झारखंड की जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘झारखंड में भी आप इसका अनुभव कर रहे हैं कि पहले जिन इलाकों में दिन ढलने के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, वहां अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं.’
विपक्ष को घेरते हुए मोदी ने कहा, ‘उन्हें तो दूसरे चरण में ही अदांजा आ गया था, फिर भी बात करने की हिम्मत कर रहे थे, कल के चुनाव के बाद उनके चेहरे लटक गए है .विरोधियों ने भी मान लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार. तीन चरण के मतदान के बाद, 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद अब विरोधियों के लिए खुले रूप से पराजय स्वीकार करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है. कल ऐसा शानदार, जानदार दृश्य था जो देखते ही बनता था, राजभवन तक एक इंच ऐसी जगह नहीं थी कि जहां पूरा रांची शहर खड़ा होकर आशीर्वाद न देता हो. याद रखिएगा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों का आतंक को लेकर क्या रवैया है.’
भाजपा के उदित राज हुए कांग्रेसी
उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद उदित राज टिकट कटने पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी दिखाने के बाद अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में शामिल कराया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी जगह पंजाबी गायक हंस राज हंस को टिकट दे दिया है.
राहुल और प्रियंका आज उप्र के दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. राहुल खीरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी के समर्थन में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी खागा, गाजीपुर और फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद, वह बुंदेलखंड के महोबा में रोड शो और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के राठ में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
संयुक्त मीडिया समन्वयक पीयूष मिश्रा के अनुसार, लखीमपुर में राहुल गांधी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. मिश्रा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रभारी दोपहर 12 बजे खीरी पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पीयूष ने बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी खागा, गाजीपुर और फतेहपुर में जनसभा संबोधित करेंगी. फतेहपुर के बाद दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से बुंदेलखंड पहुंच कर महोबा में रोड शो और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राठ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.