scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये

Text Size:

मुंबई, 27 जुलाई (भाषा) बजाज फिनसर्व का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये रहा। लाभ बढ़ने का मुख्य कारण मार्जिन और संपत्तियों में वृद्धि है।

बजाज फिनसर्व बजाज समूह की वित्तीय सेवा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

लाभ वृद्धि के मामले में सबसे आगे समूह की प्रमुख कंपनी बजाज फाइनेंस रही। इसका शुद्ध लाभ जून तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 3,437 करोड़ रुपये रहा। यह बीते वित्त वर्ष की जून तिमाही में 2,596 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि बजाज समूह की साधारण बीमा इकाई बजाज आलियांज जनरल ने जून तिमाही में 415 करोड़ रुपये कमाए जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 411 करोड़ रुपये कमाए थे।

कंपनी ने बयान में कहा, “कंपनी की कुल आय जून तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 23,280 करोड़ रुपये हो गई।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments