scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशजन्म प्रमाणपत्र में गड़बड़ी को लेकर जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को पद से हटाया गया

जन्म प्रमाणपत्र में गड़बड़ी को लेकर जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को पद से हटाया गया

Text Size:

जम्मू, 25 जुलाई (भाषा) अपने जन्म प्रमाण में कथित छेड़छाड़ का सामना कर रही जम्मू मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या शशि सूदन शर्मा को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

प्रशासन ने यह कदम शर्मा के खिलाफ अपराध शाखा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उठाया।

जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख आशुतोष गुप्ता को सौंपा गया है।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक प्रशासन और मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए शर्मा का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव (तकनीकी) के पद पर किया गया है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के सचिव भूपिंदर कुमार ने कहा कि गुप्ता अपने मौजूदा कर्तव्यों के साथ ही जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार अगले एक साल तक या अगले आदेश तक संभालेंगे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में लाभ प्राप्त करने के लिए अपने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करने के आरोप में शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मौजूदा समय में शर्मा अंतरिम जमानत पर है।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments