नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं और लगातार राज्य में विकास कार्यों को स्वीकृति दे रहे हैं और चुनाव से पहले महाकाल का आशीर्वाद भी मांग रहे हैं.
मंत्रालय में जिला खनिज प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने अधिकारियों को जिला खनिज प्रतिष्ठान में उपलब्ध राशि से जनजातीय मजरों-टोलों के विद्युतीकरण के कार्य प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए. सिंह ने कहा, मूलभूत आवश्यकताओं और जन-उपयोगी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च महत्व दिया जाए.
सीएम ने इस दौरान घोषणा की कि भोपाल में महाराणा प्रताप और उनके सहयोगियों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए एक पार्क बनाया जाएगा, शहीदों के सम्मान में रेजांगला युद्ध स्मारक का निर्माण और बंजारी में इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण और जगदीशपुर में ऐतिहासिक व्यक्तित्वों पर केंद्रित मिनी पार्क के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई.
सीएम ने ये भी घोषणा की कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा और जानापाव पहाड़ी पर रोप-वे निर्माण होगा, ग्वालियर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रित आंबेडकर धाम स्थापित करने और दतिया में मां पीतांबरा कॉरिडोर का निर्माण और वहां जन-सुविधाओं का विस्तार शामिल है.
उन्होंने नर्मदापुरम को धार्मिक, आध्यात्मिक नगरी की तर्ज पर स्मार्ट स्वरूप देने, रीवा में कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार, सीहोर जिले के ग्राम पिपलानी में कोरकू समुदाय के राजा भभूत सिंह के नाम पर पार्क विकसित करने को भी स्वीकृति दी. इस दौरान, सिंगरौली जिले के बरगवां में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण और बैढ़न में पी.जी. कॉलेज भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई. विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, रैन-बसेरा, छात्रावास निर्माण, पुलिया, तालाबों के जीर्णोद्धार और अन्य जन-सुविधाओं से संबंधित कार्यों को भी स्वीकृति दी गई.
इस बैठक में खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव खनिज साधन राघवेंद्र कुमार सिंह, सचिव वित्त अजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: ‘भारत-चीन संबंध बाकी दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण, सीमा पर शांति जरूरी’, डोभाल की चीनी समकक्ष को नसीहत
‘7वां वेतनमान होगा लागू’
सीएम ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महा-परिषद की बैठक में कहा कि भोपाल में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में केंद्रीय स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब, सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर केंद्रित पृथक विभागों तथा भरतमुनि शोध पीठ की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया. जनवरी 2018 के बाद हुई महा-परिषद की बैठक में पूर्व वर्षों के बजट अनुमान, लेखों एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया. विभिन्न प्रबंधकीय विषयों पर भी निर्णय लिए गए.
इस दौरान जानकारी दी गई कि एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू किया गया है. इंडिया टूडे, द वीक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द्वारा विश्वविद्यालय को देश के प्रथम 10 शिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है.
बैठक में महा-परिषद ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए 7वां वेतनमान लागू करने की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की. साथ ही एक जनवरी 2016 से लागू किए गए 7वें वेतनमान के आधार पर सभी शिक्षकों को ऐरियर का भुगतान करने की स्वीकृति दी गई. संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के नियमितिकरण पर भी सहमति हुई. महा-परिषद ने अधि-वार्षिकी आयु को 60 से 62 वर्ष किए जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया.
बैठक में विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए रेडियो कर्मवीर की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही शोध पुस्तक लेखन, पी.एचडी पाठ्यक्रम में सीट वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई.
बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा कंसोर्टियम फॉर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन, यू.एन. पॉपुलेशन फंड, महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ कम्यूनिकेशन कोजीकोड केरल, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल नई दिल्ली तथा अन्य विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.जी. सुरेश, सचिव जनसंपर्क विवेक पोरवाल, दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स रोहतक के कुलपति गजेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, अतुल तारे, द इंडिया टूडे ग्रुप के एक्जीक्यूटिव एडीटर सईद अंसारी, चैनल हेड बंसल न्यूज शरद द्विवेदी, इनाडू ग्रुप के रविकांती श्रीनिवास, बैंगलुरू की डॉ. नंदिनी लक्ष्मीकांता, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म अहमदाबाद के शिरीष काषिकर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
वहीं, मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह के साथ श्रावण माह के तीसरे सोमवार 24 जुलाई को उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल भगवान का अभिषेक किया. मुख्यमंत्री ने सबके कल्याण, स्वास्थ्य, सुखमय जीवन के लिए संपूर्ण सृष्टि के कल्याण के साथ-साथ जीव चराचर के कल्याण की भी कामना की.
यह भी पढ़ें: मालदा में ‘पीटी और नंंगी की जाने वाली’ 2 महिलाएं दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल