scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावप्रियंका बोलीं- राहुल कहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ने में उन्हें खुशी होगी

प्रियंका बोलीं- राहुल कहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ने में उन्हें खुशी होगी

वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव प्रचार करने केरल के वायनाड गई थीं, जहां से रवाना होने से पहले उन्होंने यह बात कही.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार का अभियान जोरों पर है. तीसरे चरण की वोटिंग 2 दो दिन रह गये हैं यानि 23 अप्रैल को मतदान होना है. आज इस चरण के प्रचार का आखिरी दिन होगा. सभी राजनीतिक दल इसके लिए जोर-शोर से रैलियों में लगे हैं. पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह सहित सभी बड़े नेता रैलियां कर रहे हैं. सिलसिले में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार में अपनी चुनावी सभाओं में लगे हुए हैं.

सात चरणों के अंतर्गत होने वाले लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और यह 19 मई को समाप्त होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


21 अप्रैल मतदान और चुनावी हलचल से जुड़ी हर खबर


प्रियंका गांधी मोदी को दे सकती हैं वाराणसी से चुनौती

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलें बार-बार सामने आ रही हैं. रविवार को इस बाबत पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा अगर कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) मुझे वाराणसी से लड़ने को कहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. वह राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने केरल के वायनाड गई हैं, जहां सवाल पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही.

मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की नाकामियों को गिनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के चित्तौगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आतंकवाद और राज्य से जुड़े मुद्दे उठाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

पीएम मोदी ने कहा कि एयर कंडीशन कमरों में बैठकर जीत-हार का हिसाब लगाने वालों को पता नहीं है कि नया भारत बनाने के लिए इतनी भयंकर धूप में भी कैसे लोग जुट रहे हैं. कई चुनाव लड़े भी हैं और लड़ाए भी हैं. लेकिन इस बार मैं देख रहा हूं कि एक-एक हिंदुस्तानी इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी समझकर चल रहा है. इस बार का चुनाव पार्टियां नहीं, देश का उज्ज्वल भविष्य चाहने वाले भारतीय लड़ रहे हैं.

चितौड़गढ़ की गौरवाशाली ऐतिहासिकता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और रानी पद्मिनी के संस्कार आप लोगों में हैं, तो आप से वह पूछना चाहते हैं कि आप मजबूर भारत देखना चाहते हैं या मजबूत? आप पाकिस्तान के आगे झुकने वाला भारत चाहते हैं या पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाला भारत?

कांग्रेस पर वार करते पीएम ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस पर देश ने बहुत भरोसा किया. लेकिन पांच दशकों से ज्यादा का समय कांग्रेस ने एक परिवार की सेवा में लगा दिया. इस दौरान देश के सामर्थ्य के साथ, देश के संसाधनों के साथ न्याय नहीं हुआ.

कांग्रेस के किसानों से किये वादे पर बोलते हुए कहा कि यहां राजस्थान में किसी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा? कर्ज माफ हुआ क्या? लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया है.जनता से झूठ बोलने वालों की केवल तीन सच्चाई हैं. इनके आचार, विचार, व्यवहार में तीन बातें पक्की हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार, इसके अलावा कुछ नहीं है.

राजस्थान में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने सिंधु जल संधि के मुताबिक हमारे हिस्से का पानी रोक लिया होता तो आज राजस्थान में पानी की किल्लत न होती.

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा पर टास्कफोर्स का ब्लूप्रिंट

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक टास्कफोर्स बनी थी, जिसकी अध्यक्षता मैंने की थी. कुछ हफ्ते पहले टास्कफोर्स की रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दी गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट बनाते समय देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर और दुनिया के देशों से कूटनीतिक रणनीति कैसी हो इसका ध्यान रखा गया है.

हुड्डा ने कहा कि दुनिया के बाकि प्रमुख शक्तियां अमेरिका, रूस, चीन के साथ हमारे संबंध कैसे हों उस दिशा में इस रिपोर्ट में खाका तैयार किया गया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमारी एक स्थाई सीट की बात है. इसी तरह मध्य पूर्व और बाकि देशों से हमारे संबंध किसा दिशा में चलें. यह इस रिपोर्ट का पहला हिस्सा है, जिसे वे इसे पहला पिलर कहते हैं.

दूसरे पिलरे में वे बताते हैं कि पड़ोसीदेश के साथ हमारे संबंध कैसे सुरक्षति हो. इसमें वह चाइना, पाकिस्तान से भारत के संबंध कैसे हों इस मुद्दे पर भी बात की. पाक से देश को क्या चाहिए उस पर किस तरह दबाव बनाया जाय. श्रीलंका सहित बाकि एशिया के देशों से कैसा संबंध हो, पूरा साउथ एशिया किस तरह से सुरक्षित रहे और अगर भारत आर्थिक तौर पर विकसित होगा तो वह पूरे क्षेत्र को किस तरह साथ लेकर चलेगा.

तीसरे पिलर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा देश के अंदर के मुद्दों को कैसे शांति से निपटे इस पर रिपोर्ट तैयार की है. इसमें जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, माओवाद की समस्या और लेफ्ट की बगावत से कैसे शांति से निपटने का खाका तैयार
किया है. आतंकवाद- अलकायदा, इस्लामिक स्टेट, भले ही देश में इनका प्रभव कम हो नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.

चौथे पिलर में उन्होंने जनसुरक्षा की बात की है. जिसमें आम जनता को लेकर पुलिस की सुरक्षा कैसी हो इसको लेकर रिपोर्ट बनाने की बात की है.

 

share & View comments