scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमराजनीति'जीतेगा भारत', विपक्ष के गठबंधन ने नए नाम I.N.D.I.A के साथ दिया नया टैगलाइन

‘जीतेगा भारत’, विपक्ष के गठबंधन ने नए नाम I.N.D.I.A के साथ दिया नया टैगलाइन

सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बेंगलूरु में मंगलवार को विपक्ष की 26 पार्टियों की बैठक हुई. इस मौके पर इस गठबंधन को नया नाम इंडिया ‘भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक विकासशील गठबंधन’ दिया गया है. और इसके लिए ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन को चुना है.

सूत्रों ने बताया कि इस टैगलाइन को संभवत: विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद करके इस्तेमाल किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मंगलवार को हुई बैठक के दौरान कई नेताओं को लगा कि गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द भी शामिल होना चाहिए.

एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “इसे टैगलाइन में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया हैं”

कई नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कई नेताओं के संयुक्त प्रयासों से यह टैगलाइन चुनी गई.

विपक्षी दलों की इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की.

बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे गठबंधन को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन कहा जाएगा.

नीतीश कुमार की नाराजगी

सूत्रों ने मंगलवार को जनकारी देते हुए कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा जाए क्योंकि इसमें ‘एनडीए’ अक्षर है.

विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था.

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को विपक्ष के बैठक में सबके सामने इंडिया नाम का प्रस्ताव रखा गया. सभी विपक्षी नेताओं से नाम पर सुझाव मांगे गए और बाद में मंगलवार को सभी इस पर सहमत हो गए. इसके बाद नीतीश कुमार ने नाम पर सहमति जताई. एक सूत्र ने बिहार के मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “ठीक है, अगर आप सभी इससे सहमत हैं, तो यह ठीक है.”

विपक्ष के बैठक पर PM  मोदी का तंज

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्ष के 26 दलों के नवगठित गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘मजबूरी’ का गठबंधन कहा. उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक बैठक में कहा, वे “पास-पास” आ सकते हैं, लेकिन “साथ, साथ” नहीं हैं.

प्रधानमंत्री ने दिन की शुरुआत में विपक्षी दलों और बेंगलुरु में उनकी एकता के प्रदर्शन पर तीखा हमला किया और दावा किया कि उनमें से कई विभिन्न राज्यों में “एक-दूसरे के खून के प्यासे” हैं, जहां वे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने केरल में वामपंथी दलों और कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस और वाम दलों और बिहार में विरोधियों से सहयोगी बने जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का उदाहरण दिया.


यह भी पढ़ें: ‘पास-पास लेकिन साथ-साथ नहीं’: NDA की बैठक में मोदी ने विपक्ष की I.N.D.I.A को ‘मजबूरियों’ का गठबंधन बताया


 

share & View comments