scorecardresearch
Friday, 6 September, 2024
होमराजनीतिनीतीश कुमार को पसंद नहीं आया विपक्षी गठबंधन का I.N.D.I.A नाम, 'NDA' अक्षर शामिल होने से है दिक्कत: सूत्र

नीतीश कुमार को पसंद नहीं आया विपक्षी गठबंधन का I.N.D.I.A नाम, ‘NDA’ अक्षर शामिल होने से है दिक्कत: सूत्र

विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा जाए क्योंकि इसमें ‘एनडीए’ अक्षर है.

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को विपक्ष के बैठक में सबके सामने इंडिया नाम का प्रस्ताव रखा गया. सभी विपक्षी नेताओं से नाम पर सुझाव मांगे गए और बाद में मंगलवार को सभी इस पर सहमत हो गए. इसके बाद नीतीश कुमार ने नाम पर सहमति जताई. एक सूत्र ने बिहार के मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “ठीक है, अगर आप सभी इससे सहमत हैं, तो यह ठीक है.”

विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि यह नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था.

“विपक्षी गठबंधन का नाम- भारत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था. वीसीके प्रमुख ने बताया, लंबी चर्चा के बाद इसे ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ कहा जाने का निर्णय लिया गया.

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने बैठक में चर्चा के दौरान उचित ठहराया कि भारत क्यों होना चाहिए. “यह एक सामूहिक प्रयास है. हम सभी एक साथ बैठे और हम सभी ने नाम तय किए.

यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि बेंगलुरु विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार और लालू यादव मौजूद नहीं थे क्योंकि मौसम विभाग ने खराब मौसम की जानकारी दी थी और नीतीश कुमार को सम्मेलन के लिए देर हो रहे थे.

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश कुमार जैसे कई विपक्षी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी; तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी. समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी.”


यह भी पढ़ें:‘पास-पास लेकिन साथ-साथ नहीं’: NDA की बैठक में मोदी ने विपक्ष की I.N.D.I.A को ‘मजबूरियों’ का गठबंधन बताया


 

share & View comments