बरेली (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हरिशंकर (28), उनकी पत्नी चमेली देवी और बेटी सौम्या सोमवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रपुर से अपने घर शाहजहांपुर लौट रहे थे।
मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का लोगों ने पीछा किया। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे के करीब बरेली जिला के थाना बहेड़ी क्षेत्र में शेरगढ़ चौराहे के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठीं मां-बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले पहिये के नीचे आ गईं जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
ट्रॉली की टक्कर लगने के बाद हरिशंकर (28 वर्ष) गिरकर घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाषा सं जफर
संतोष
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.