scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिबेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में 24 पार्टियां लेंगी हिस्सा, 8 नये दलों का मिला समर्थन

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में 24 पार्टियां लेंगी हिस्सा, 8 नये दलों का मिला समर्थन

एमडीएमके, केडीएमके, मुस्लिग नये दल हैं जो बैठक में हिस्सा लेंगे. इससे पहले 23 जून को पटना में हुई बैठक में 15 विपक्षी दल शामिल हुए थे.

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक) : कांग्रेस की ओर से कर्नाटक के बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को बुलाई विपक्षी दलों की दूसरी एकता बैठक में 24 पार्टियों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के मोर्चे को 8 नई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. सूत्रों ने कहा, “बिहार के पटना में पिछले महीने विपक्ष की मेगा बैठक के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में होने जा रही विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा, “मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके), कांगो देश मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसफ), और केरल कांग्रेस (मणि) इनमें नई पार्टियां हैं जो बैठक जो बैठक में हिस्सा लेने जा रही हैं.”

गौरतलब है कि केडीएमके और एमडीएमके 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की सहयोगी थीं.

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष विपक्षी दल के नेताओं को लिखे एक पत्र में उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई 23 जून को पटना में आयोजित बैठक में उनकी भागीदारी को याद दिलाया.

खरगे ने निमंत्रण पत्र में कहा है, “बैठक बड़ी सफल रही. हम कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा कर सके जिससे हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरा है और अगला आम चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सर्वसम्मति बनी.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने नेताओं को याद दिलाया है कि हम जुलाई में फिर से मिलने के लिए सहमत हुए हैं. पत्र में कहा है, “मेरा मानना है कि यह चर्चा लगातार जारी रहनी चाहिए और उस गति को बनाए रखें जिसे हमने तैयार की है. हमारा देश जिस चुनौती का सामना कर रहा है उसके समाधान के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है.”

खरगे ने पत्र में कहा है, “इसके आगे मैं आपसे निवेदन करता हूं कृपया 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में होने वाली बैठक और उसके बाद रात्रि भोज में हिस्सा लें. 18 जुलाई 2023 को 11 बजे से बैठक जारी रहेगी. बेंगलुरु में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.”

इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी बृहस्पतिवार को कहा था कि वह विपक्षी पार्टियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगे.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पहली एकता बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसमें 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था, और इसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया था.

बैठक में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत, सीनियर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हिस्सा लेंगे.


यह भी पढ़ें : कैसे कांग्रेसीकृत भाजपा पीएम मोदी को निराश कर रही है


 

share & View comments