scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशMP के जबलपुर में उफनती नर्मदा नदी में चट्टान पर फंसे 4 लोगों को 13 घंटे के अभियान के बाद बचाया गया

MP के जबलपुर में उफनती नर्मदा नदी में चट्टान पर फंसे 4 लोगों को 13 घंटे के अभियान के बाद बचाया गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति चट्टान पर फंस गए.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक चट्टान पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर शहर के गढ़पुरवा के रहने वाले चारों लोग रविवार को दोपहर में मछली पकड़ने के लिए नर्मदा नदी में एक चट्टान पर पहुंचे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति चट्टान पर फंस गए.

उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को रात में एक ड्रोन के जरिए भोजन और लाइफ जैकेट मुहैया कराया गया.

खान ने कहा कि बचाव अभियान रविवार शाम करीब पांच बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे समाप्त हुआ.

बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने चारों को सुरक्षित बचा लिया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यहां पढ़ें: यमुना का जलस्तर बढ़ने के साथ दिल्ली में बाढ़ का खतरा, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक


share & View comments