तिरुवनंतपुरम, आठ जुलाई (भाषा), विझिंजम के नजदीक एक कुएं की मरम्मत के दौरान मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति फंस गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसे सुबह नौ बजकर करीब 30 मिनट पर घटना की जानकारी मिली और व्यक्ति को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से तमिलनाडु का निवासी महाराजन पिछले कुछ वर्षों से जिले में रह रहा था और मुक्कोला स्थित एक कुएं की मरम्मत करने के लिए उसमें उतरा था, तभी मिट्टी धंसने से वह (महाराजन)उसमें फंस गया।
उसने बताया कि विझिंजम पुलिस, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय लोग फिलहाल करीब 100 फीट गहरे कुएं से मिट्टी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उसे (महाराजन) बचाया जा सके।
पुलिस ने कहा, ‘‘यह एक गहरा कुआं है। वह (महाराजन) मरम्मत कार्य कर रहा था तभी मिट्टी धंस गई और मलबे में वह दब गया।’’
भाषा जितेंद्र Jitender धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.