scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश‘बैलेट नहीं बुलेट का दबदबा’, बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी, अबतक 9 की मौत

‘बैलेट नहीं बुलेट का दबदबा’, बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी, अबतक 9 की मौत

केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में हो रहे पंचायत चुनाव में कई जगह हत्या, हिंसा और आगजनी की खबरें आ रही हैं. बीजेपी ने हिंसा के लिए सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का दौर जारी है. आज मतदान के दौरान राज्य के कई इलाकों में हिंसा हुई, जिसमें अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई जगहों पर बमबारी और गोलीबारी हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरने वालों में टीएमसी, बीजेपी और सीपीएम के कार्यकर्ता शामिल हैं.

इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं एवं उम्मीदवारों से बातचीत की.

बैलेट की जगह बुलेट पर जोर

पंचायत चुनाव के दौरान कई क्षेत्रों में बंदूक के दम पर बैलेट पेपर को जलाए जाने की खबर है. कूचबिहार जिले में उपद्रवियों ने बंदूक के दम पर मतदान केंद्र से मतदान कर्मियों का सामान छीनकर आग लगा दी. इसके अलावा कई जगहों पर मतदान पेटियों को नष्ट कर दिया गया है. कई जगहों पर उपद्रवियों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की खबरें भी सामने आ रही है. यह सब तब हो रहा है जब कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर पंचायत चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में हो रहा है.

विपक्ष ने ममता पर साधा निशाना

पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “ममता हिंसा को चुपचाप देख रही है. यह हिंसा टीएमसी के गुंडे और बंगाल पुलिस की मिलीभगत के कारण हो रही है. राज्य में चुनाव में हत्याएं हो रही है. इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.”

अधिकारी ने आगे कहा, “यह चुनाव नहीं मौत का खेल हो रहा है. हिंसा और आगजनी हो रही है. केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की बात कही गई थी लेकिन वह कहां हैं ? सरकार ने दावा किया था कि चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए जाएंगे लेकिन सीसीटीवी कैमरे कहां हैं? खुलेआम वोटों की लूट चली है.”

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. पंचायत चुनाव में बंगाल के कुल 5.67 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे.

चुनावी अधिकारियों के अनुसार, राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सर्वे से सतर्क हुई BJP, शाह ने कहा- आदिवासियों को साथ लाने के लिए बहुत कुछ करना होगा


 

share & View comments