scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशतृणमूल लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज का समर्थन नहीं करेगी : अभिषेक बनर्जी

तृणमूल लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज का समर्थन नहीं करेगी : अभिषेक बनर्जी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, छह जुलाई (भाषा) समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में हो रही चर्चा के बीच, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र के सार और संविधान की भावना को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज का समर्थन नहीं करेगी।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा, ‘भारत विविधता में एकता के लिए मशहूर है, न कि एकरूपता के लिए।’

उन्होंने कोलकाता प्रेस क्लब में ‘‘प्रेस से मिलिए’’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता को लेकर हो रही चर्चा के बारे में… हमारे पास कोई ठोस जानकारी नहीं है कि एकरूप होने के लिए क्या आवश्यक है। कुछ साल पहले विधि आयोग ने भी कहा था कि इसकी जरूरत नहीं है। इसके अलावा, भारत की ताकत इसकी विविधता है। प्रधानमंत्री भी अपने सभी भाषणों में वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं, जिसका अर्थ है कि दुनिया एक परिवार की तरह है। भारत अपनी एकता के लिए मशहूर है, न कि एकरूपता के लिए।”

तृणमूल सांसद बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘भाजपा को एकरूप बनाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत विविधता में एकता और विभिन्न संस्कृतियों के लिए मशहूर है। हर राज्य की भिन्न संस्कृतियां, खान-पान और भाषाएं हैं। सबसे पहले, केंद्र को स्पष्ट करने की जरूरत है। आप हमारी विभिन्न संस्कृतियों, भोजन और परिधानों को एक समान कैसे बना सकते हैं? आप किस प्रकार हमारी भाषाओं या धार्मिक लोकाचार को एक समान बना सकते हैं।’’

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments