नई दिल्ली: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के गजवेल शहर में छत्रपति शिवाजी की एक प्रतिमा के पास कथित तौर पर पेशाब करने के आरोप में एक व्यक्ति पर लोगों के एक समूह ने ‘हमला किया और उसे सड़क पर घुमाया’. इस घटना के बाद विरोध-प्रदर्शन कर रहे दो अलग-अलग समुदाय के के लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया.
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात हुई घटना के बाद दूसरे समूह के कुछ सदस्यों ने एक व्यक्ति पर ‘हमला’ किया और जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में एक व्यक्ति ने सोमवार रात कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के पास पेशाब कर दिया. जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और शिकायत दर्ज कराई.
व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ द्वारा नारेबाजी के बीच सड़क पर घुमाया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के एक ग्रुप ने एक व्यक्ति को घेर रखा है और उसे सड़क पर घुमाया जा रहा है.
A man paraded naked, forced to chant Jai Shree Ram & lick footpath full of urine, All this happened in @TelanganaCMO Constituency and @gajwel_ps was a mute spectator, Req @TelanganaDGP & @siddipetcp to inquire into this incident ensure fool proof security to muslim during band. pic.twitter.com/CgRuIcsh62
— Majlis Bachao Tehreek (MBT) (@MBTparty) July 3, 2023
बता दें कि घटना के बाद दो समूह के लोगो में झड़प हो गई जिसके बाद कथित तौर पर पेशाब करने वाले व्यक्ति के समूह ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति पर हमला किया और उसे घायल कर दिया.
व्यक्ति के साथ ‘मारपीट करने और उसे घुमाने’ की घटना के विरोध में मंगलवार को गजवेल शहर में बंद का आह्वान किया गया और एक इलाके में जुलूस निकालने के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया. हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों समूहों के सदस्यों को अलग कर दिया.
मजलिस-बचाओ-तहरीक के संयोजक मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि व्यक्ति को आधा नंगा करके सड़क पर घुमाया गया, जबरदसती जय श्री राम के नारे लगवाए गए और सड़क से पेशाब चाटने को कहा गया.
उन्होंने उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा, यह बहुत दुखद है कि यह सब अराजकता सीएम केसीआर निर्वाचन क्षेत्र गजवेल में हुई.
हांलाकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है. मूर्ति के पास पेशाब करने वाले व्यक्ति और एक व्यक्ति पर हमला करके उसे घायल करने वाले दो अन्य लोगों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’
अधिकारी ने कहा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने सहित विभिन्न आरोपों में पांच मामले दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.