scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिकेजरीवाल ने MP में कहा- राज्य को BJP-कांग्रेस ने बदनाम कर दिया, महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार

केजरीवाल ने MP में कहा- राज्य को BJP-कांग्रेस ने बदनाम कर दिया, महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार

केजरीवाल ने कहा कि आज एमपी की चर्चा व्यापम स्कैम को लेकर होती है. दिल्ली को भी सीडब्ल्यूजी-सीएनजी-2जी स्कैम वाला शहर कहा जाता था.

Text Size:

ग्वालियर, (मध्य प्रदेश) : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें देश में चल रही महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह देश में चल रही धन की लूट का नतीजा है. इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया.

केजरीवाल ने यहां मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली एवं पंजाब में बिजली का बिल शून्य है और 24 घंटे बिजली आती है. मध्य प्रदेश में 200 यूनिट बिजली का बिल 2,000 रुपये आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती. मैंने दिल्ली में बिजली मुफ्त की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हो गए. कहते हैं मैं मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा हूं. मोदी जी यदि मैं मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा हूं तो आपको क्या तकलीफ है.’’

केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी-कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बदनाम कर दिया. आज एमपी की चर्चा व्यापम स्कैम को लेकर होती है. दिल्ली को भी सीडब्ल्यूजी-सीएनजी-2जी स्कैम वाला शहर कहा जाता था. जबसे आप गवर्मेंट बनी है तब से दिल्ली की चर्चा स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक्स, फ्री बिजली-पानी को लेकर होती है.”

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली वालों के हाथों में सात मुफ्त की रेवड़ी रख दी. इनमें मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त और साफ पानी, मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर, शानदार स्कूल बनाकर मुफ्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक-अस्पताल बनाकर मुफ्त इलाज और युवाओं के लिए 12 लाख रोजगार का इंतजाम शामिल हैं.’’

केजरीवाल ने वहां मौजूद जनता से पूछा, ‘‘मध्य प्रदेश के लोगों को भी ये सात मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं.’’

इस पर वहां मौजूद जनता ने जोर से आवाज दी, ‘‘चाहिए’’.

केजरीवाल ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पूरे देश में इतनी महंगाई क्यों हो गई. सरकारी खजाने की इन्होंने (मोदी सरकार) लूट मचा रखी है. अपने दोस्तों में पैसे लुटा रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है कि लोगों के घर के खर्चे नहीं चलते.

केजरीवाल कहा, ‘‘मोदी जी आप आम आदमी पार्टी से क्यों परेशान हैं. मैंने तो मुफ्त की रेवड़ी देकर लोगों के चेहरों पर खुशियां ला दी.’’

आप नेता ने कहा, ‘‘मोदी के मुंबई के एक मित्र ने 34,000 करोड़ रूपये का कर्ज लिया और गुजरात के दूसरे ने मित्र ने 22,000 करोड़ रूपये का. मोदी जी ने इनका सारा कर्ज माफ कर दिया. ये आपके टैक्स का पैसा है.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जिस मित्र के मोदी जी ने 34,000 करोड़ रूपये माफ किए, क्या मुफ्त में माफ किए. कुछ तो लिया होगा…. बता रहें हैं कुल मिलाकर 11 लाख करोड़ रूपए माफ कर दिए मोदी जी ने. बेईमानी करें मोदी जी, जेल भेजें मनीष सिसोदिया को. स्कूल बनाये थे सिसोदिया ने.’’

केजरीवाल ने कहा कि एक अध्यापक का बेटा मनीष सिसोदिया गरीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था. सिसोदिया ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार सरकारी स्कूल बनवाये और आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं.

इसके बाद उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मोदी पर निशाना साधते हुए चौथी पास एक राजा का दृष्टांत देते हुए एक कहानी सुनाई और कहा कि किसी देश का राजा अनपढ़, भ्रष्ट एवं अहंकारी हो तो एक महान देश भी कैसे डूब जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा एवं कांग्रेस को उखाड़ फेंका. पंजाब के लोगों ने भी भाजपा, कांग्रेस एवं शिरोमणी अकाली दल को उखाड़ फेंका. एक मौका आम आदमी पार्टी को मध्यप्रदेश में दे दो. आप इस मामा (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) एवं उसके चेले चपाटों को भी भूल जाओगे.


यह भी पढे़ं : मोदी सरकार का अंदाज़ा नहीं था कि TCS रेट में बढ़ोत्तरी से लोग नाराज़ होंगे, लेकिन इसने सबक नहीं सीखा


 

share & View comments