गुवाहाटी, एक जुलाई (भाषा) पूर्व ओलंपियन दिलीप टिर्की ने शनिवार को खेलों में आने के लिए युवाओं को प्रेरित करने की जरूरत की बात कही।
उन्होंने यहा असम में खेल पत्रकारिता के साल भर चलने वाले शताब्दी जश्न के समापन समारोह में कहा कि बच्चों को खेलों में अपने रूचि के खेल पता करने में मदद करना महत्वपूर्ण है और उन्हें प्रोत्साहित करना भी ताकि वे भविष्य में सफल हो सकें।
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने कहा, ‘‘हमें खेलों के भविष्य के लिए जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने में आमतौर पर अनदेखी होती है। इसलिए खिलाड़ियों को खेलों में आने के लिये प्रेरित करने की जरूरत है। ’’
वहीं उन्होंने असम में खेलों की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य की महिला खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा कर रही हैं।
टिर्की ने कहा, ‘‘लवलीना (बोरगोहेन) ने ओलंपिक में पदक जीता जो बहुत बड़ी चीज है। हिमा (दास) भी यहां की लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमलान (बोरगोहेन) भी चैम्पियन के तौर पर सामने आ रहे हैं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
