scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलस्टिमक दो मैचों के लिए प्रतिबंधित, 500 डॉलर का जुर्माना भी लगा

स्टिमक दो मैचों के लिए प्रतिबंधित, 500 डॉलर का जुर्माना भी लगा

Text Size:

बेंगलुरु, 30 जून (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक पर यहां सैफ चैम्पियनशिप में अंतिम ग्रुप मैच में कुवैत के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहे मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों से बहस करने के कारण लाल कार्ड दिखाये जाने से शुक्रवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगा।

स्टिमक पर सैफ अनुशासनात्मक समिति ने 500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है और उन्हें एक से ज्यादा मैच के लिए प्रतिबंधित करने के लिए उपयुक्त माना।

स्टिमक को 21 जून को भारत के शुरुआती मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाल कार्ड दिखाया गया था लेकिन उस मामले में उन्हें सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष रेफर नहीं किया गया था लेकिन उनका अपराध इतना गंभीर नहीं समझा गया था। इससे उन्हें 24 जून को नेपाल के खिलाफ अगले मैच में बाहर बैठना पड़ा था।

लेकिन 27 जून को कुवैत के खिलाफ मैच में दिखाये गये लाल कार्ड में मामला सैफ अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पहुंचा जिन्होंने अनुभवी क्रोएशियाई कोच को गंभीर सजा दी।

सैफ महासचिव अनवारूल हक ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘उन (स्टिमक) पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उन पर 500 डॉलर (41,000 रूपये) का जुर्माना भी लगाया गया है। ’’

स्टिमक शनिवार को लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से प्रतिबंधित रहेंगे और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो भी वह डग आउट में मौजूद नहीं होंगे। सहायक कोच महेश गवली उनकी जगह लेंगे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments