scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेल‘ड्रीम 11’ भारतीय टीम की जर्सी का मुख्य प्रायोजक बनने को तैयार

‘ड्रीम 11’ भारतीय टीम की जर्सी का मुख्य प्रायोजक बनने को तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य जर्सी प्रायोजक के रूप में बायजूस की जगह लेने के लिए तैयार है।

हालांकि इसके लिए राशि की जानकारी नहीं हुई है लेकिन इसके पिछले करार से कम होने की उम्मीद है।

पिछले वित्तीय चक्र के खत्म होने के बाद बायूजस ने हटने का फैसला किया था जिसके बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने अपने नए प्रायोजक के लिए सीलबंद बोलियां आमंत्रित की थीं जिसमें ‘ड्रीम 11’ भी शामिल था।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, ड्रीम 11 भारतीय टीम का नया जर्सी प्रायोजक होगा। आप कुछ दिनों में घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं। ’’

जब ड्रीम 11 से जुड़े लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सौदे की औपचारिक घोषणा करने से पहले कुछ ‘प्रोटोकॉल’ तय करने हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments